भारी बारिश से भूस्खलन, एनएमआर ट्रेन सेवा प्रभावित

2024-05-18 250

नीलगिरि के ऊटी में कल्लार समेत कई स्थानों पर रातभर बारिश हुई। करीब सात से आठ सेंटीमीटर बारिश हुई जिससे नीलगिरि माउंटेन रेलवे पर भूस्खन हो गया। इस कारण नीलगिरि माउंटेन रेलवे ट्वाय ट्रेन को रद्द करना करना पड़ा। मेट्टुपालयम और कुन्नूर के बीच अडरले रेलवे स्टेशन के पास भारी बारिश के कारण पहाड़ी रेलवे ट्रैक पर चट्टानें गिर गईं।

Videos similaires