हवामहल में आने वाले पर्यटकों का कच्छीघोड़ी नृत्य से किया स्वागत.. देखें वीडियो..
2024-05-18 98
जयपुर में इन दिनों भीषण गर्मी का सीजन चल रहा है लेकिन पर्यटकों का छुट्टियों में आना जारी है। शनिवार को हवामहल में पर्यटकों की अच्छी खासी रौनक रही, पर्यटकों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया वहीं उनके लिए कच्छीघोड़ी नृत्य भी पेश किया।