सिंधी समाज की अनूठी पहल, शादी- ब्याह व अन्य आयोजनों के लिए पं​डितों की द​क्षिणा करते हैं तय, समय समय पर करते हैं दक्षिणा में इजाफ

2024-05-17 153

कोटा.(हेमंत शर्मा) पूज्य जनरल सिंंधी पंचायत ने शादी- ब्याह, शुभ कार्य व मरण मौत के कार्य करवाने वाले समाज के पंडित व ब्राह्मणों को यजमानों की ओर से दी जाने वाली दक्षिणा में महंगाई के अनुरूप बदलाव किया है। कार्य के अनुरूप किसी कार्य के लिए 10 तो किसी कार्य की दक्षिणा में 11 फीसदी वृदि्ध की है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires