1.10 लाख कट्टे सरसों खरीदी, किसानों का 31 करोड़ 26 लाख रुपए भुगतान बकाया

2024-05-15 183


किसान समर्थन मूल्य के भुगतान की बाट जोह रहे हैं। धीमी प्रक्रिया के चलते खरीद के एक माह बाद भी फसल खरीदी के दाम चुकाने का श्री गणेश नहीं हुआ है। ऐसे में टोडाभीम नादौती सहित करौली जिले के ढाई हजार से अधिक किसानों का सरसों के समर्र्थन मूल्य का करीब 31 करोड़ 26 लाख रुपए से अधिक का भुगतान प्रक्रिया में अटका हुआ है।

Videos similaires