प्रेम प्रसंग का राज न खुल जाए, इसलिए भाभी व उसके प्रेमी ने ननद पूनम की कर दी निर्मम हत्या

2024-05-15 266

महावीर नगर क्षेत्र के केशवपुरा सेक्टर 4 में मंगलवार को नाबालिग लडक़ी पूनम प्रजापति की हत्या उसकी भाभी व उसके प्रेमी ने मिलकर कर दी। मृतका की भाभी का शादी से पहले ही उसके ही गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी के बाद भी भाभी का प्रेमी उससे मिलने घर आता था। इसका पता पूनम को चल गया था। प्रेम प्रसंग जग जाहिर न हो, इसी कारण भाभी व उसके प्रेमी ने साजिश रचकर पूनम की चाकू से गला रेत कर व सण्डासी से सिर पर वार कर निर्मम हत्या कर दी।

Videos similaires