रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के कालदां वन क्षेत्र में होगा ग्रासलैंड विकसित

2024-05-15 23

रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा बढ़ने से कोर के साथ ही अब बफर जोन के जंगलों को भी बाघों के अनुकूल बनाने का काम वन विभाग ने शुरू कर दिया है। इन क्षेत्रों में जुलिलोरा को हटाने का काम पूरा हो गया है तथा बरसात आने के साथ ही पौधे लगाने व घास के मैदान विकसित करने का काम शुरु हो जाएगा।

Videos similaires