धूल भरी आंधी चली और 100 फीट ऊंचा होर्डिंग पेट्रोल पंप के ऊपर गिर गया. मलबे के नीचे करीब 100 लोग दब गए. 14 लोगों की जान चली गई और बाकी घायल हैं. हादसा महाराष्ट्र में मुंबई के घाटकोपर इलाके में हुआ. हादसे का आरोपी होर्डिंग लगाने वाली कंपनी के मालिक है, जिसके खिलाफ पंतनगर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है. एगो मीडिया के मालिक पुलिस मामलों से अछूता नहीं है और उसके खिलाफ दुष्कर्म समेत 20 से अधिक मामले दर्ज हैं.
#mumbaihordingcollapse #mumbaiduststrom #mumbainews #ghatkoparhoardingcollapse #mumbairains #mumbaihoardingtragedy #mumbaihoardingnews #mumbairains #mumbaiweather #mumbainewslive #latestnews #breakingnews #livenews
~HT.99~PR.147~ED.148~