S. Jaishankar on China: चीन को लेकर विदेश मंत्री का बयान 'LAC पर सुरक्षा की अनदेखी नहीं कर सकते'

2024-05-15 4

S. Jaishankar on China: भारत-चीन के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आगाह किया है कि देश की सुरक्षा की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने बताया कि एलएसी पर सैन्य बलों की तैनाती 'असामान्य' है. गलवान घाटी में हुई झड़प का हवाला देते हुए विदेश मंत्री ने बताया की चीन को सैन्य तैनाती का जवाब भी उसी तरह से दिया गया. भारत ने भी सीमा पर सेना की तैनाती की. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ''अब जो बदला है, वह साल 2020 में हुआ. चीन ने कई समझौतों का उल्लंघन करते हुए हमारी सीमा पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया और उन्होंने उस समय ऐसा किया, जब हमारे यहां कोरोनाकाल के दौरान लॉकडाउन लगा था. हालांकि, भारत ने जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों की तैनाती की और अब सैनिकों को गलवान में सामान्य बेस पोजीशन से आगे तैनात किया गया है.''

Free Traffic Exchange

Videos similaires