शिमला: हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJ) उम्मीदवार बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया। कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान राम से की है। कंगना ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साक्षात श्री राम का अंश हैं। उनमें वही सयंम, त्याग, परिश्रम, करुणा, क्षमा का भाव देखने को मिलता है। हमारा कोई अस्तित्व होना ही नहीं चाहिए। हम सब नरेंद्र मोदी हैं। हम सभी को उनके लिए लड़ना है। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया भारत है, जहां चाय बेचने वाला एक छोटा, गरीब लड़का लोगों का सबसे बड़ा नायक और प्रधान सेवक है।