वाहन पलटने से दो की मौत, चार घायल

2024-05-14 196

जैसलमेर. जिले के हड्डा गांव से करीब 4 किमी दूर वाहन पलटने से दो जनों की मौत हो गई, वहीं चार अन्य घायल हो गए। मंगलवार शाम को हुए हादसे में वाहन पलटने का शोर और घायलों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को जवाहर अस्पताल लाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। अस्पताल में चिकित्सकों ने दो जनों की मृत घोषित किया वहीं चार अन्य घायलों का जैसलमेर के राजकीय जवाहर अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। इस दौरान अस्पताल में काफी भीड़ जमा हो गई। जानकारी के अनुसार वाहन में सवार लोग जैसलमेर से हड्डा जा रहे थे, कि 4 किलोमीटर पहले ही वाहन अनियंत्रित होकर पलटी खाने से हादसा हो गया।

Videos similaires