जिला प्रशासन और एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में कामयाब कोटा सीरीज के तहत ही मिरेकल ऑन व्हील्स कार्यक्रम जवाहर नगर स्थित एलन समुन्नत कैम्पस के समरस ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग कलाकारों ने व्हील चेयर के पहियों पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी। प्रस्तुतियों की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई। इसमें एकदंताय वक्रतुंडाय गीत पर गणेश वंदना की गई। इसके बाद शिव तांडव की प्रस्तुति दी गई, जब व्हील चेयर पर बैठे दिव्यांगों ने संगीत के साथ अपनी कला का प्रदर्शन करना शुरू किया तो हर कोई एक टक निहारने को मजबूर हो गया।