कोटा कॅरियर के सपनों को साकार करने वाला शहर है। आज कोटा में देश के कोने-कोने से स्टूडेंट डॉक्टर-इंजीनियर बनने का सपना संजोकर आते हैं। कोटा शहर में जिधर भी नजर जाती है, स्टूडेंट ही स्टूडेंट दिखते हैं। यहां की एजुकेशन व कोचिंग सिस्टम देश में सबसे बेहतर है, इसमें कोई दोराय नहीं। देशभर में कोटा कोचिंग एक बड़ा ब्रांड है। यहां की पढ़ाई का कोई मुकाबला नहीं है।