शहर के एक व्यापारी मोहनलाल जैन के छोटी पडाप में स्थित फ्लोर मिल के गोदाम से शनिवार रात को सरसों के 50 कट्टे चोरी हो गए। गोदाम में रखे 50 कट्टे कम मिले तो मिल मालिक को चोरी का पता सुबह साढ़े दस बजे लगा। गोदाम के अंदर लोङ्क्षडग वाहन के टायरों के निशान भी मिले।