गर्मी बढ़ने के साथ ही सब्जीमंडी में तरबूजों की आवक बढ़ गई। नैनवां की सब्जीमंडी में बिकने के प्रतिदिन दस से अधिक लोडिंग वाहन पहुंच रहे है। मई माह में तरबूजों की मांग बढ़ जाती है।