पिकअप से एमडीएमए जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

2024-05-12 28

प्रतापगढ़. रठांजना पुलिस ने गश्त के दौरान एक पिकअप से आठ ग्राम एमडीएम मादक पदार्थ जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दोनों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अकुंश लगाने के लिए खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत रठांजना थाना प्रभारी दीपककुमार मय जाब्त के गश्त करे थे। जो प्रतापगढ-नीमच रोड स्थित हनुमान मन्दिर रठांजना से आगे पहुंचे। जहां प्रतापगढ़ की तरफ पिकअप आती दिखी। चालक ने पुलिस वाहन व पुलिस जाब्ते को देखकर और तेज भगाने की कोशिश करने लगा। जो पुलिस जाब्ते को संदिग्ध लगने पर वाहन को घेरा देकर रोका। तलाशी लेने पर पिकअप चालक समीर पुत्र युनुस कुरैशी निवासी माधवगंज मोहल्ला नीमच पुलिस थाना नीमच सीटी एमपी व साथी इमरान खां पुत्र जाकीर न्यारगर निवासी मनासा रोड नीमच हाल माधवगंज मोहल्ला नीमच एमपी के कब्जे में 8 ग्राम अवैध एमडीएमए जब्त की गई। एमडीएमए के परिवहन में प्रयुक्त पिकअप को जब्त किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों से पूछताछ जारी है।

Videos similaires