परशुराम जयंती पर निकाली यात्रा

2024-05-10 424


गांधीनगर. युवा ब्रह्म समाज -गांधीनगर की ओर से शुक्रवार को भगवान परशुराम जयंती पर यात्रा निकाली गई। यह यात्रा गांधीनगर में सेक्टर-16 से निकाली गई, जो मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। गुजरात कांग्रेस के महामंत्री निशित व्यास और ब्रह्म समाज के अग्रणियों के नेतृत्व में यह यात्रा निकाली गई। महापौर हितेश मकवाणा ने भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की। विधायक रीटाबेन पटेल समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।

Videos similaires