भाई ने निभाया सुरक्षा का फर्ज तो बची बहन की जान

2024-05-10 83

कोटा जिले के मंडाना क्षेत्र के मांदलिया गांव निवासी एक 87 वर्षीय बुजुर्ग बहन का 70 वर्ष बुजुर्ग चचेरे भाई नेजेके लोन अस्पताल में ऑपरेशन करवाकर उसका जीवन बचाया। बहन की बुधवार को अस्पताल से छुट्टी कर दी गई। दोनों भाई-बहन हंसी खुशी अपने घर पहुंचे। जेके लोन अस्पताल अधीक्षक डॉ. निर्मला शर्मा ने बताया कि मांदलिया गांव निवासी 87 वर्षीय बुुजुर्ग भूरी बाई को 12 साल से बीमार थी। उसके पति व दो बच्चे थे, लेकिन उनकी भी मृत्यु हो गई। वह बेसहारा थी। गांव में ही एक छपरे में रहकर मांगकर अपना जीवन यापन चला रही थी।