Muslim population in India: 'भाईजान' पर चोट, जनसंख्या विस्फोट! 'आबादी' संकट, नये भारत की रुकावट!

2024-05-10 1

2024 का महासमर सबसे रोमांचक मोड़ पर आ चुका है.. सभी सियासी दलों के सिपहसालार पूरी ताक़त के साथ प्रचंड प्रहार कर रहे हैं.. किसी भी क़ीमत पर, जीत के नये-नये हथकंडे अपना रहे हैं.. विरोधियों को धूल चटाने के मकसद से आगे बढ़ रहे हैं...देखते ही देखते पूरा चुनाव हिंदू-मुसलमान पर केंद्रित हो गया है.. मुस्लिम आरक्षण, वोट जिहाद, पाकिस्तान से गुज़रते-गुज़रते जनसंख्या विस्फोट पर आ गया.. आगे बढ़ने से पहले इस पूरे प्रकरण की क्रोनोलॉजी समझना बहुत ज़रूरी है.. जहां से इसके बीज पड़े.. जहां से इस ज्वलंत मुद्दे को हवा मिली..