प्रज्वल रेवन्ना की पेन ड्राइव का मामला
बेंगलूरु. जेडी-एस नेता एचडी कुमारस्वामी ने उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के आरोपों पर आज प्रतिक्रिया दी। पार्टी कार्यालय के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि समय आने पर इस आरोप का जवाब दिया जाएगा।
मालूम हो कि उप मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया था कि प्रज्वल रेवन्ना की पेन ड्राइव जारी करने के पीछे एचडी कुमारस्वामी का हाथ है। कुमारस्वामी ने कहा कि प्रज्वल रेवन्ना का मामला छोटा नहीं है और आरोपी भले ही शक्तिशाली हो, उसे सजा मिलनी चाहिए।