Akshaya Tritiya 2024 Gold Purity Test: वैदिक पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया का पर्व हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस साल अक्षय तृतीया 10 मई को मनाई जा रही है. अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की जमकर खरीददारी होती है. लेकिन जहां सोना सभी खरीदते हैं, वहीं बहुत कम लोग होते हैं जिन्हें सोने की क्वालिटी, उसके कैरेट को कैसे जांचा जाए आदि बातों की सही जानकारी होती है. जानकारी न होने पर सोना खरीदने में धोखा हो सकता है. पर आप ये 5 टेस्ट कर आसानी से सोने के नकली होने की जांच कर सकते हैं.
#akshayatritiya #gold #jewellery #Gold #Goldratetoday #Todaygoldrate #Goldrateindelhi #goldchain #goldjewellery #akshayatritiya #akshayatritiya2024 #GoldAkshayaTritiya
~HT.99~PR.147~ED.148~