ग्राम पंचायत की 480 बीघा चरागाह भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई

2024-05-08 4,505

प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उपखंड की गुढ़ादेवजी ग्राम पंचायत की चरागाह भूमि को बुधवार को अतिक्रमण मुक्त करा दिया। पुलिस जाप्ते के साथ दो कानूनगों व आधा दर्जन पटवारियों की टीम ने पहले चरागाह भूमि का सीमाज्ञान किया। पंचायत के चरागाह की  480 बीघा भूमि पर पांच दशकों से अतिक्रमण चला आ रहा था।