56 साल की Madhuri Dixit ने पति संग रोमांटिक गाने पर किया डांस, Video हो रहा वायरल

2024-05-08 621

Madhuri Dixit Dance Video Viral: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में माधुरी दीक्षित अपने पति श्रीराम नेने संग रोमांटिक डांस कर रही हैं। यह वीडियो 'डांस दीवाने 4' के सेट का है। दरअसल, माधुरी दीक्षित का 15 मई को बर्थडे (Madhuri Dixit Birthday) हैं और इसके लिए डांस दीवाने 4 की थीम माधुरी दीक्षित बर्थडे स्पेशल रखी गई है। इस स्पेशल मौके पर शो में माधुरी के पति भी आते हैं, फिर दोनों 'तुमसे मिलकर' गाने पर डांस करते हैं।

Videos similaires