ओडिशा के फुलबनी में मंगलवार को कट्टर माओवादी और केकेबीएन डिवीजन के कमांडर ने आईजीपी (दक्षिणी रेंज) जय नारायण पंकज के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी की पहचान कंधमाल-कालाहांडी-बौध-नयागढ़ (केकेबीएन) डिवीजन के डिवीजनल कमेटी (डीसीएम) सदस्य समय मडकम उर्फ अमित के रूप में की गई है।
~HT.95~