सरहदी जिले में भीषण गर्मी का सितम मंगलवार को अपने चरम पर पहुंच गया। इस दौरान अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे अधिक तापमान रहा। इस दौरान न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री रहा। लू के थपेड़ों ने हर किसी को बेहाल किया। शहर से लेकर सरहद तक हर कोई भीषण गर्मी से आहत नजर आया। गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के जतन करते दिखे। आने वाले दिनों में गर्मी के तेवर और तीखे होने की उम्मीद लगाई जा रही है।