अक्षय तृतीया का मांगलिक त्योहार वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस साल अक्षय तृतीया/Akshaya Tritiya का मांगलिक पर्व 10 मई को मनाया जाएगा। अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना बेहद ही शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन खरीदी गई चीजें, धन धान्य और सुख समृद्धि की बरसात करती है। लेकिन अगर आप सोना खरीदने में असमर्थ हैं, तो आप अक्षय तृतीया के दिन 4 शुभ चीजें भी खरीद कर ला सकते हैं।
1. अक्षय तृतीया के दिन आप चांदी का आभूषण खरीद सकते हैं।
2. अक्षय तृतीया/Akshaya Tritiya के दिन मिट्टी का घड़ा खरीदना बेहद ही शुभ माना जाता है।
3. इस दिन आप पीतल या तांबे के बर्तन भी खरीद सकते हैं।
4. अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में धन धान्य की कोई कमी न हो तो आप अक्षत तृतीया पर कौड़ी खरीदकर मां लक्ष्मी के चरणों में जरूर अर्पित करें, माता लक्ष्मी को कौड़ी बहुत ही पसंद हैं और जिस घर में कौड़ी होती है वहां धन धान्य सुख समृद्धि की कोई कमी नहीं होती।
https://www.vinaybajrangi.com/festivals/akshay-tritiya.php