कन्नौज: समाजवादी पार्टी प्रमुख और कन्नौज निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार अखिलेश यादव ने कहा, "कन्नौज की जनता विकास को, तरक्की को, खुशहाली को वोट देने जा रही है...कन्नौज लोकसभा में रनवे बनाया। एक बार हवाई जहाज टेस्टिंग में लिए उतरा था, दूसरी बार मैंने उतारा। उसके बाद किसी ने हवाई जहाज नहीं उतारा। ये है भाजपा के विकास की गति...समाजवादी लोगों ने हमेशा महाराणा प्रताप का सम्मान किया है। राजनीति के लिए भाजपा कुछ भी कर सकती है। भाजपा की बातें झूठी, वादे झूठे..."
~HT.95~