Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण के तहत 7 मई को मतदान होना है। इसके लिए चुनावी अभियान तेज है। अयोध्या में पांचवें चरण के अंतर्गत मतदान 20 मई को होना है। यहां आईएनडीआईए कैंडिडेट अवधेश प्रसाद का समान बीजेपी उम्मीदवार व मौजूदा सांसद लल्लू सिंह से है। लल्लू सिंह के लिए पीएम मोदी रविवार को वोट मांगने अयोध्या पहुंचे। उन्होंने 2 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इस रोड शो की शुरुआत से पहले उन्होंने रामलला का दर्शन किया और आशीर्वाद लिया। ये पहला मौका है, जब देश का कोई प्रधानमंत्री लगातार 8वीं बार अयोध्या पहुंचा है।
~HT.95~