कचरे से पूरी सड़क पर रहती है दुर्गन्ध, टूटी सड़क पर रोज दुर्घटनाएं

2024-05-06 357

कोटा.
नगर निगम दक्षिण के वार्ड 19 के सिटी सेंटर हाइट (सीसीएच) में रविवार दोपहर राजस्थान पत्रिका का स्पीक आउट कार्यक्रम में वार्डवासियों ने अपनी समस्याएं खुल कर रखी। इस दौरान मल्टीस्टोरी में चंबल का शुद्ध व पर्याप्त पानी, नाग नागिन मंदिर से 80 फीट रोड तक सड़क का निर्माण, केनाल रोड पर भारी वाहनों के संचालन पर रोक लगाने, कचरा पांइट की जगह केनाल रोड पर कचरा फैंकने पर रोक लगाने की मांग की।

Videos similaires