प्रकृति के अनुपम सौंदर्य के बीच विराजित है मां मांडोमाई

2024-05-04 47

बालाघाट. जिला मुख्यालय से करीब 22 किमी दूर मगरदर्रा की पहाड़ी पर प्रकृति का अनुपम सौंदर्य है। इसी अनुपम सौंदर्य के बीच करीब तीन हजार फीट ऊपर पहाड़ी में मां मांडोमाई विराजित है। इस मंदिर में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए जाते हैं। कठिन डगर होने के बाद भी भक्तों की आस्था मातारानी के प्रति बनी हुई है।

Videos similaires