शहर में गर्मी का असर तेज होने के साथ ही देसी फ्रीज यानी मटकों की मांग बढ़ गई है। मटके का पानी आज भी लोगों की पहली पसंद है। मटके के साथ मिट्टी के कैंपर लोगों की पसंद आ रहे हैं। विक्रेता मुश्ताक भाई ने बताया कि डोरेमोन, बोतल, जग और कैंपर की नई वैरायटी पसंद की जा रही है। ये आइटम टेराकोटा, बालू और चिकनी मिट्टी से बने हैं। डिजाइनदार मटके हरियाणा, गुजरात से भी मंगवाए हैं। डिजाइन वाले मटके 300 से लेकर 400 रुपए तक बिक रहे है, जबकि डिजाइन वाली बोतलें 200 से 250 रुपए तक की बिक रही है।