नया अस्पताल में कोटा ट्रॉमा सेंटर में सभी 23 एसी खराब, पंखे भी नहीं चल रहे

2024-05-03 30

मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर को ही उपचार की दरकार है। ट्रॉमा सेंटर में मरीज दर्द से साथ गर्मी से आहत हैं। ट्रॉमा सेंटर के सभी 20 बेड फुल हैं, लेकिन यहां लगे सभी एसी खराब पड़े हैं। दो बेड के बीच में एक पंख है, लेकिन अधिकांश खराब हैं। इसके चलते तीमारदार मरीज को गर्मी से बचाने के लिए घर से पंखा ला रहे हैं। वार्ड में न्यूरो, ऑर्थो व सर्जिकल के मरीज भर्ती हैं। कई मरीजों को तो परिजन ही पंखी करते हुए दिखे। वार्ड प्रभारी ने दो बार अस्पताल प्रशासन को लिख कर दे दिया, लेकिन उन्हें ठीक नहीं कराया गया।

Videos similaires