आगरा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा, "30 लाख खाली पदों को भरा जाएगा, अग्निवीर को रद्द किया जाएगा। देश की सेना में सब भर्ती क्यों होना चाहते हैं? मैंने अपनी आखों से देखा है उत्तर प्रदेश के बच्चे सुबह 3-4 बजे दौड़ लगाते हैं ताकि वे सेना में भर्ती हो सकें और वे(केंद्र सरकार) स्कीम लाते हैं जो 4-5 साल में आपको वापस घर भेज देगी और आपको फिर से बेरोज़गार बना देगी।"