डबल मनी मामला- चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

2024-05-03 34

बालाघाट. जिले के चर्चित डबल मनी मामले में एक वर्ष से फरार चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई लांजी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की है। गिरफ्तार आरोपियों में बोलेगांव निवासी धनराज पिता तुलसीराम आमाडारे (28), कुंदन पिता सुरेश यादव (23), मंजू पति हेमराज आमाडारे (35) और कोमिन पति धनराज आमाडारे (24) शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Videos similaires