127 साल पुराना एक ग्रुप और मुंबई के विक्रोली में जमीन का एक विशाल टुकड़ा, ये है पूरी स्टोरी

2024-05-02 29

दिग्गज इंडस्ट्रियल ग्रुप गोदरेज (Godrej Group) में बंटवारा हो गया है. बंटवारे के मुताबिक आदि और नादिर गोदरेज के हिस्से में गोदरेज इंडस्ट्रीज (GIG) आई है, चचेरे भाई जमशेद और स्मिता को नॉन-लिस्टेड गोदरेज एंड बॉयस के साथ-साथ उसकी सहयोगी कंपनियां और एक विशाल लैंड बैंक मिलेगा. ये लैंड बैंक क्यों है इतना अहम?

Videos similaires