शहर के पास जंगल में आग से फैली अफरातफरी, आधा दर्जन दमकल गाडिय़ों ने पाया काबू

2024-05-02 100

जिला मुख्यालय के समीपस्थ संतूराम भील की ढाणी के पास दोपहर में जंगल में आग लग जाने की घटना से अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर नगरपरिषद के अग्निशमन दल ने आग बुझाने की कोशिशें शुरू की और आग लगने के बड़े क्षेत्र को देखते हुए सेना की 2 और सिविल डिफेंस की 1 अतिरिक्त दमकल गाड़ी को भी बुलाया गया। नगरपरिषद के सहायक अग्रिशमन अधिकारी कृष्णपालङ्क्षसह राठौड़ ने बताया कि जहां आग सुलगी थी, वहां तक पहुंचने का रास्ता भी काफी दुर्गम था। ऐसे में रेलवे टे्रक और विशाल नाला के बीच जेसीबी से रास्ता बनवाया गया। जिसके बाद मौके पर दमकल की गाडिय़ों ने आग बुझाने में अहम भूमिका निभाई।

Videos similaires