GST Fraud : 15 हजार करोड़ के GST फ्रॉड मामले में Noida पुलिस ने Delhi के बड़े बिजनेसमैन परिवार को गिरफ्तार किया है, जांच में पता चला कि ढिंगरा परिवार 68.15 करोड़ का इनपुट टैक्स क्रेडिट लाभ प्राप्त किया है, ढिंगरा परिवार फ्रॉड करने के बाद कंपनी का नाम बदल देता था.