तनोट से रामगढ़ आ रही दो कारें एक साथ पलटी, चालक की मौत

2024-05-01 238

तनोट माता के दर्शन कर एक साथ लौट रही दो कारें पलट गई। हादसे में एक कार चालक की मौत हो गई, वहीं एक अन्य कार सवार घायल हो गया। गनीमत रही कि किसी अन्य कार सवारों को चोट नहीं लगी। तनोट पुलिस के अनुसार सेवा निवृत्त सैनिक का परिवार जो जैसलमेर में निवास कर रहा है। जो तनोट माता दर्शन करने दो कारों में सवार होकर तनोट गए थे। वापस लौटते समय दोनों कारें एक साथ चल रही थी।

Videos similaires