Super Sixer : Odisha के बालासोर में रेलवे क्रॉसिंग पार करने में जल्दबाजी भारी पड़ गई, दरअसल, एक बाइक सवार रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था कि तभी ट्रेन आ गई, समय रहते युवक ने अपने बाइक को पटरी पर ही छोड़ दिया, और ट्रेन बाइक को रौंदते हुए निकल गई, गनीमत ये रही की युवक वहां से हट गया.