बाइक चोर को पकड़ा, धुनाई कर किया पुलिस के हवाले

2024-05-01 34

प्रतापगढ़. शहर के नीमच नाका पर बुधवार को एक बाइक चोर को लोगों ने पकड़ लिया। उसकी धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। शहर के अंबेडकर चौराहे पर पकड़े गए इस बाइक चोर के कब्जे से चोरी की बाइक भी लोगों ने बरामद कर की। बमोतर निवासी भास्कर टेलर ने अपनी बाइक को नीमच नाका पर खड़ी की। यहां पर वह एक फाइनेंस कंपनी में काम करता है। शाम को जब उसने देखा तो बाइक मौके से गायब थी। इस पर कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक उसकी बाइक चोरी कर ले जाते हुए दिखा। टेलर ने बताया कि आज सुबह उसने सीसीटीवी में दिखाई दिए युवक को अपनी बाइक के साथ जाते हुए देखा तो अंबेडकर सर्किल पर जाकर उसको रुकवाया। बाइक के विषय में उससे पूछताछ की तो वह आना-कानी करने लगा। इस पर लोगों की मौके पर भीड़ भी इक_ी हो गई। बाइक चोर द्वारा वारदात कबूल करने पर लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। कोतवाली थाना पुलिस इस बाइक चोर को अपने साथ थाने ले गई।

Videos similaires