Ram Mandir: राजनीति से भगवान राम को अलग रखना किसी भी दल के लिए संभव नहीं है... राम यत्र तत्र और सवत्र हैं.. ठीक इसी तरह वो राजनीतिक गलियारों में भी सबसे ऊपर रहते हैं.. राष्ट्रपति रामलला के दर पर जाकर पूजा अर्चना करने वाली हैं... इसमें भी सियासत ख़ूब की जा रही है... विपक्ष पूछ रहा है कि क्या बीजेपी को अब आदिवासी और पिछड़े वोटों की चिंता सताने लगी है.. क्या दो चरणों में ही बीजेपी को हार नज़र आ गई है.. इसलिए डैमेज कंट्रोल करने के लिए अब राष्ट्रपति का अयोध्या दौरा रखा गया है...