24 Ka Akhada : लोकसभा चुनाव को लेकर क्या सोचती है Mainpuri की जनता?

2024-05-01 11

24 Ka Akhada : चुनाव की दृष्टि से Mainpuri की सीट बेहद महत्वपूर्ण है, समाजवादी पार्टी से चाहे उम्मीदवार कोई भी हो जीत उसी की होती है, इस समय इस सीट की सीटिंग सांसद डिंपल यादव है, वही BJP ने यहां से मंत्री जयवीर सिंह को उम्मीदवार के तौर पर उतारा है, आइए जानें चुनाव को लेकर क्या सोचती है Mainpuri की जनता?