सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम खां के वोट जिहाद वाले बयान पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा ना लव जिहाद चलेगा, ना लैंड जिहाद चलेगा और ना ही वोट जिहाद चलेगा और इस तरह के बयान देकर जो चुनाव का माहौल खराब कर रहें हैं उन पर चुनाव आयोग को एक्शन लेना चाहिए I उन्होंने कहा जनता ने ठाना है नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाना है और देश को नंबर वन बनाना है I आरक्षण के मुद्दे पर बात करते हुए उप मुख्यमंत्री कहा कर्नाटक से कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के लिए वहां चाहे ओबीसी हो चाहे एससी हो चाहे एसटी हो वो तैयार हैं. आरक्षण छीनने का जो कांग्रेस पार्टी का फार्मूला जो है उसे पूरे देश में वो लागू करने के मंसूबे लेकर आ रहे हैं I
#KeshavPrasadMaurya #UP #UttarPradesh #MariaAlamKhan #CMyogi #loksabhaelection #SalmanKhurshid #lovejihad