Lok Sabha Elections 2024: नफ़रती तक़रीरों से क्या विपक्ष के नेता मोदी (pm modi) की राह आसान कर रहे हैं.. विपक्ष के कुछ नेता सियासी दिवालियापन जैसा बर्ताव कर रहे हैं... मोदी का विरोध करने में कुछ ग़लत नहीं है.. लेकिन मुस्लिमों को भड़का कर मोदी का विरोध ग़लत है.. आलम ये है कि विपक्ष के कुछ नेता वोट जिहाद तक की बात करने लगे हैं.. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान ख़ुर्शीद की भतीजी मारिया आलम ने मुसलमानों को एकजुट करने के लिए वोट जिहाद तक की अपील कर दी.. उधर संभल से एसपी प्रत्याशी ज़ियाउर्ररहमान बर्क़ तो माफ़िया अतीक़.. मुख़्तार और शाहबुद्दीन के नाम पर वोट मांग रहे हैं... उधर मुरादाबाद में एसपी नेता हाजी उस्मान ने भी माफ़िया को याद रखते हुए वोट डालने का फरमान सुना दिया.. क्या ऐसा कर विपक्ष मोदी के 400 पार वाले मिशन को धार दे रहा है.. और क्या 24 के रण में अब सिर्फ़ हिंदू मुसलमान वाला ही मुद्दा बच गया है.. वो विपक्ष जो चुनाव से पहले महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बात कर रहा था.. वो अब ध्रुवीकरण और तुष्टिकरण पर आ गया है.