शाजापुर। बीती रात अज्ञात कारणों के चलते पुरानी नगर पालिका के सामने एक दुकान रेस्टोरेंट में आग लग गई बताया जा रहा है आग शॉट शर्कित के कारण दुकान में रखी सामग्री बैठक व्यवस्था व किचन में पूर्ण रूप से आग की चपेट में आने सेजल कर पूर्ण सामान नष्ट हो गया मौके पर पहुंची दमकल कर्मी की मददत से आग पर काबू पाया गया।