Rashtramev Jayate : Uttarakhand के जंगलों में आग से हाहाकार

2024-04-29 429

Rashtramev Jayate : Uttarakhand के जंगलों में आग से हाहाकार मचा है, सैकड़ों हेक्टेयर जंगल में आग लगी है, ये आग Chamoli, Paudi और Nainital जिलें के जंगलों तक फैला हुई है, तेज हवा के कारण आग पर काबू पाने में दिक्कत हो रही है, इस आग के कारण जंगल के जानवरों पर संकट गहराया हुआ है.