बांध में डूबे युवक का शव मिला, 36 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला

2024-04-29 18

प्रतापगढ़. जिले के छोटीसादड़ी क्षेत्र में बांध में नहाना युवक को महंगा पड़ गया। नहाते वक्त वह गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। घटना शनिवार दोपहर की है। बांध में पानी अधिक होने की वजह से शव को निकालने के लिए काफी मशक्कत की गई। एसडीआरएफ टीम ने घटना के 36 घंटे बाद शव को बाहर निकाल लिया है। अंबावली ग्राम पंचायत के गोल मंगरी सज्जनपुरा निवासी उदयलाल पुत्र नारायण भील अंबावली ग्राम पंचायत मुख्यालय के कालापानी बांध में नहाने गया था। नहाते-नहाते वह गहरे पानी में चला गया। इससे वह डूब गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को निकालने का प्रयास किया। बांध में पानी अधिक था। इस वजह से एसडीआरएफ टीम की मदद ली गई। एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला है। पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Videos similaires