मिर्च की फसल में लगा माथा बंधी रोग

2024-04-29 35

हिण्डोली. क्षेत्र के मिनी इजरायल के नाम से प्रसिद्ध मांगली कला व आसपास के गांव में मिर्च की फसल में माथा बंधी रोग लगने से कृषि विभाग का एक दल खेतों में पहुंचा। किसानों को रोग दूर करने के लिए विभिन्न प्रकार की सलाह दी।