एलन मस्क रविवार (28 अप्रैल) को चीन के दौरे पर रवाना हुए हैं. यहां हैरानी वाली बात ये है कि एलन मस्क का चीन दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने भारत दौरे को टाल दिया था. एलन मस्क के अचानक हो रहे चीन दौरे की वजह से कई तरह के सवाल उठ खड़े हो रहे हैं.
#elonmusk #china #elonmuskchinavisit #tesla
~PR.147~ED.148~HT.99~GR.121~