नीट की तैयारी कर रहे हैं कोचिंग छात्र ने की आत्महत्या

2024-04-29 105

कोटा. कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के लैंडमार्क सिटी में रविवार को नीट की तैयारी कर रहे एक कोचिंग छात्र में आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल छात्र के आत्महत्या के कारणों का पता नही चला है।

कुन्हाड़ी थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि हरियाणा रोहतक निवासी छात्र सुमित ( 17) ने हॉस्टल के अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। सुमित कोटा में एक कोचिंग संस्थान से नीट की तैयारी कर रहा था।। छात्र सुमित लैंडमार्क सिटी स्थित उत्तम रेजीडेंसी में रहकर पढ़ाई कर रहा था। थाना अधिकारी ने बताया कि रात 9 बजे करीब उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि छात्र ने फंदा लगाया है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। छात्र अपने कमरे में संदिग्ध हालत में मृत मिला। छात्र को एमबीएस अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में चिकित्सक ने छात्र की मौत की पुष्टि की। पुलिस ने छात्रा के शव को मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया होगी। छात्र के आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है । मामले में जांच की जा रही है।

Videos similaires