IPL 2024 : IPL के 47वें मैच में Kolkata Knight Riders और Delhi Capitals के बीच मुकाबला

2024-04-29 31

IPL 2024 : IPL का 17वां सीजन शुरू हो चुका है, इस सीजन के 47वें मैच में Kolkata Knight Riders और Delhi Capitals के बीच भिड़ंत होगी, ये मुकाबला Kolkata के ईडन गार्डन में खेला जाएगा, अपने पिछले मैच में जहां KKR के गेदबाजों ने निराश किया, और Punjab के साथ हुए मैच में हार का कारण बना, वही DC लगातार अब धीरे-धीरे अच्छे फॉर्म में दिख रही है.